नई दिल्ली, जुलाई 3 -- आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया है। उन्होंने रीना दत्ता से भागकर कोर्ट मैरिज की थी। उन्हें लग रहा था कि वह इतनी देर घर से गायब रहे तो घरवाले पूछे लेकिन सारे लोग मैच देखने में बिजी थे। उस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच था। आमिर भी वापस आकर मैच देखने लगे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि आमिर खान का दिन खराब हो गया।मैच ने बचाया आमिर खान लल्लनटॉप से बात कर रहे थे। उन्होंने अपनी शादी के दिन का मजेदार किस्सा बताया। आमिर रीना से कोर्ट मैरिज करने के लिए घर से काफी देर तक गायब थे लेकिन कोई नोटिस नहीं कर पाया। आमिर बोले, 'मुझे लगा सब पूछेंगे कहा थे इतनी देर लेकिन खुशकिस्मती से उस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच था।' आमिर ने बताया कि परिवार में हर कोई मैच देख रहा था और किसी ने ध्यान नहीं दिया कि रीना और...