नई दिल्ली, जून 1 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने अपनी दोनों एक्स पत्नियों रीना और किरण को अपना परिवार बताया। गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि गौरी से गलती से मुलाकात हुई। उन्होंने नहीं लगता था कि उन्हें पार्टनर की जरूरत है। आमिर ने कहा कि रीना और किरण के साथ उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं। वो साथ में अपनी फाउनडेशन के लिए काम करते हैं।आमिर ने थेरिपी के बारे में की बात राज शमानी के इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, "गौरी से मिलने से पहले, मुझे लगता था मैं बूढ़ा हो गया हूं और इस उम्र में मुझे कौन मिलेगा। मेरी थेरिपी भी शुरू हो गई थी और मुझे समझ आ गया था कि मुझे पहले खुद से प्यार करना सीखना है, पहले खुद को हेल्दी बनाना है। तो मैंने उसपर काम किया। ...