नई दिल्ली, जून 29 -- इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म है तारे जमीन पर। आमिर खान की ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के किरदार को खूब पसंद किया गया था। पर क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ने का मन बना लिया था। जी हां, आमिर खान जब फिल्म कर रहे थे तो वो फिल्म के डायरेक्शन से खुश नहीं थे जिसके चलते आमिर खान ने फिल्म छोड़ने का निर्णय लिया था।अमोल गुप्ते चाहते थे फिल्म को डायरेक्ट करना द लल्लनटॉप से खास बातचीत में आमिर खान ने तारे जमीन पर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म के राइटर अमोल गुप्ते से जब उन्होंने कहानी सुनी तो वो बहुत इमोशनल हुए और उन्होंने अमोल गुप्ते से फिल्म करने की बात की। आमिर खान न...