नई दिल्ली, जून 20 -- आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के रिलीज का दर्शकों के बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। लंबे इंतजार के बाद फाइनली ये फिल्म आज यानी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में थिएटर रिलीज के पहले बीती रात मुंबई में सितारे जमीन पर की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे, लेकिन स्क्रीनिंग में सलमान खान ने सारी लाइमलाइट लूटी। सलमान ने पैपराजी के सामने कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सलमान ने कहा कि आमिर ने खुद फिल्म करने से पहले उन्हें सितारे जमीन पर की स्क्रिप्ट ऑफर की थी।आमिर ने सलमान को ऑफर की थी फिल्म दरअसल, गुरुवार को मुंबई में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सलमान खान ने अपनी मौजूदगी से हर किसी का दिल जीता। पैपराजी के सामने ...