नई दिल्ली, अगस्त 9 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की तरह ही उनके भाई फैसल खान भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाना चाहते थे। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। फैसल, आमिर खान के साथ फिल्म 'मेला' में नजर आए थे। फैसल की प्रोफेशनल लाइफ भले ही सुर्खियों में नहीं रही लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही खबरों में बने रहते हैं। इसी बीच अब एक बार फिर से फैसल अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए हैं। फैसल ने इंटरव्यू में चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि उनके सगे भाई आमिर ने ही उन्हें मुंबई के घर में बंद करके रखा था। आइए जानते हैं पूरी बात?'मुझे एक साल तक घर में बंद रखा' फैसल खान ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान फैसल ने आमिर खान के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोगों को लेकर कई खुलासे किए हैं। फैसल ने इंटरव्यू...