नई दिल्ली, जुलाई 2 -- आमिर खान अपनी फिल्मों के अलावा इन दिनों पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बने हैं। वहीं उनका इंटरव्यू भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में भी आमिर खान ने अपने पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर कई सारी बातें बताई। आमिर खान ने बताया कि कैसे बीवी किरण राव के साथ अनबन के बाद उन्होंने बातचीत बंद कर दी थी। एक घर में साथ रहने के बावजूद आमिर ने 3-4 दिनों तक बीवी से बातचीत नहीं की। पार्टनर की ये आदत रिलेशनशिप के लिए रेड फ्लैग है। अगर कोई भी इंसान रिलेशनशिप में इस तरह साइलेंट हो जाने का बिहेवियर फॉलो करता है। तो उसे रिलेशनशिप कोच श्रीधर के बताया इस तरह का बिहेवियर करने के 3 कारण होते हैं।अनबन के बाद बातचीत बंद करने का कारण रिलेशनशिप में अनबन के बाद बातचीत बंद कर देने यानी साइलेंट ट्रीटमेंट वाला बिहे...