नई दिल्ली, मार्च 8 -- आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म अंदाज अपना अपना एक कल्ट क्लासिक फिल्म है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन टीवी पर प्रीमियर होने के बाद फिल्म ने अपनी अलग जगह बनाई और बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई। लेकिन इस फिल्म को शूट करने में सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोनों लीडिंग एक्ट्रेसेज के बीच अनबन की वजह से फिल्म समय पर शूट नहीं हो सकी। इस बारे में खुद फिल्म के लीड आमिर खान ने बताया। इंडिया टुडे के इवेंट में आमिर खान ने बताया कि फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताया लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इसकी शूटिंग पूरी कर भी पाएंगे या नहीं। इसकी वजह फिल्म की दोनों हीरोइन थीं। एक्टर ने कहा, "हमने बहुत अच्छा समय बिताया। ये भी कहना चाहता ह...