नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिसट के नाम से जाना जाता है। उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी फिल्मों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं तो वो डिप्रेशन में चले जाते हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में भी बात की। उन्होंने ये भी बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं तो वो क्या करते हैं। लाल सिंह चड्ढा के बारे में क्या बोले आमिर खान? एबीपी नेटवर्क्स आइडिया ऑफ इंडिया 2025 के मंच पर आमिर खान ने कहा, "जब मेरी फिल्में चलती नहीं है तो मुझे दुख होता है। फिल्ममेकिंग कठिन है और कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती हैं जैसे प्लान की जाती हैं। लाला सिंह चड्ढा में मेरी परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा थी, और फिल्म...