नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- आमिर खान एक बार फिर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर का दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि उनका थोड़ा वजन बढ़ गया है। वहीं जब वह लास्ट फिल्म सितारे जमीन पर नजर आए थे, तब वह बिल्कुल फिट थे। अब आमिर के लेटेस्ट लुक के वायरल होने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं ये उनकी अपकमिंग फिल्म दादासाहेब फाल्के की बायोपिक का लुक तो नहीं।लोगों के रिएक्शन रेड्डिट पर वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, क्या आमिर ने दादासाहेब फाल्के की बायोपिक के लिए वजन बढ़ाया है? वह थोड़ा आउट ऑफ शेप लग रहे हैं। हालांकि एक ने फिर लिखा कि भाई अब वह 60 साल के हो गए हैं। प्लीज उनकी उम्र को एक्सेप्ट करो। एक ने लिखा कि अरे भाई हम कौन होते हैं कमेंट करने वाले। उनकी बॉडी, उनकी लाइफ।राजकुमार हिरानी के साथ कोलैब्रेट वैसे...