नई दिल्ली, जून 2 -- आमिर खान 60 साल के हो चुके हैं। उन्हें प्यार, शादी और जिंदगी का काफी तजुर्बा है। एक पॉडकास्ट के दौरान उनसे जीवन की कोई गलती बताने को कहा गया तो उन्होंने अपनी पहली शादी का जिक्र किया। आमिर ने कहा कि रीना को वह गलती नहीं मानते पर किसी को महज 4 महीने जानने के बाद उससे शादी कर लेना सही फैसला नहीं है। आमिर बोले कि अब वह ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं।जवानी के जोश में नहीं उठाना चाहिए था कदम आमिर खान राज शमानी के पॉडकास्ट पर थे। वायरल क्लिप में उनसे पूछा जाता है कि जिंदगी की बड़ी गलती क्या थी? इस पर आमिर खान बोलते हैं, बहुत गलतियां की हैं। इनकी वजह से ही मैं आज जो हूं वो हूं। जैसे रीना और मैंने बहुत जल्दी शादी कर ली थी। वह 19 साल की थीं और मैं 21 का था। इससे पहले हम एक-दूसरे को सिर्फ 4 महीने से जानते थे। इन 4 महीने में बहुत कम समय...