नई दिल्ली, जून 5 -- आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून के दिन रिलीज होने वाली है। ऐसे में आमिर खान इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। फिल्म प्रमोट करते वक्त आमिर खान ने कहा कि वह रेड फ्लैग हैं। उन्होंने इसका कारण भी बताया। उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें गुस्सा आता है तब वह क्या करते हैं। आमिर खान ने कहा, "मैं रेड फ्लैग था और अब भी मेरे अंदर ऐसी चीजें हैं जो एक रेड फ्लैग में होती हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।" आमिर ने खुद को रेड फ्लैग कहने के पीछे की वजह बताई। आमिर ने कहा, "जब मैं गुस्सा होता हूं या जब मुझे बुरा लगता है, आमतौर पर आप उन लोगों से ही नाराज होते हो जो आपसे प्यार करते हैं - आपकी पत्नी, आपका साथी - तो मैं उनसे गुस्से में बात करना बंद कर देता था। अगर मैं रीना (दत्ता) या किरण (राव) से नाराज हूं...तो मैं अपने चारों तरफ ए...