नई दिल्ली, मार्च 13 -- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान के फैंस के लिए कल का दिन बेहद खास है। एक तरफ जहां कल पूरा देश होली के रंगों में सराबोर रहेगा, वहीं, दूसरी तरफ आमिर के अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। जी हां, कल यानी 14 मार्च को आमिर का जन्मदिन है। ऐसे एक्टर ने अपने जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले फैंस और पैपराजी संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपनी नई गर्लफ्रेंड से भी मिलवाया।आमिर ने मिलवाया नई गर्लफ्रेंड से कई महीनों की अटकलों के बाद, सुपरस्टार आमिर खान ने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। टाइम्स नाउ के अनुसार, आमिर ने अपने बर्थडे पार्टी पर पैपराजी को गौरी से मिलवाया। हालांकि, आमिर ने पैपराजी से रिक्वेस्ट की कि वह उनकी गर्लफ्रेंड की क...