नई दिल्ली, मई 7 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी फीस पर बात की। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के रिलीज होने के बाद फीस लेते हैं। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है तो उन्हें मुनाफा मिलता है और अगर फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब हो जाती है तो उन्हें कुछ नहीं मिलता है। इतना ही नहीं, आमिर खान ने अपनी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी बात की। आमिर खान ने एबीपी लाइव शिखर सम्मेलन में कहा, "भारत में अनगिनत कहानियां हैं। अगर आप भागवत पुराणों को देखें, तो हमारे पास कई अनकही कहानियां हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी और देश में भारत जितनी कहानियां हैं इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में कहानियों की कोई कमी है। शायद हमें चीजों को देखने का तरीके बदलना होगा। आज के दर्शक हमारी फिल्मों से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा इसलिए है...