नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- अभिनव कश्यप अपने इंटरव्यू में बैक टु बैक कॉन्ट्रोवर्शियल बातें बोल रहे हैं। सलमान खान और उनके परिवार पर जमकर भड़ास निकालने के बाद उन्होंने शाहरुख और आमिर पर भी निशाना साधा है। अभिनव ने आमिर को सबसे चालाक लोमड़ी बताया है। उनका कहना है कि सलीम खान लव जिहादी है तो आमिर खान थूक जिहादी है। अभिनव ने यह भी कहा कि वह शाहरुख के खिलाफ मुंह खोलेंगे तो उनका परिवार टूट जाएगा।सबसे है कड़वाहट अभिनव बॉलीवुड ठिकाना से बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि वह सलमान खान और दबंग की बातों में वह आमिर खान और शाहरुख सबको क्यों ला रहे हैं। इस पर अभिनव ने जवाब दिया, 'मेरी कड़वाहट सबसे है। इकोसिस्टम से है। इन लोगों ने नैरेटिव फैला रखा है कि हीरो से फिल्म बनती है और चलती है। फ्लॉप होती है डायरेक्टर से। इसको मैं एक जिहादी मानसिकता बोल सकता हूं। मै...