नई दिल्ली, जून 2 -- बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक पॉडकास्ट में माना कि उनका घमंड एक वक्त पर बहुत ज्यादा था। उनके इसी घमंड की वजह से उनकी और जूही चावला की बातचीत एक लंबे वक्त तक बंद रही थी। आमिर खान ने बताया कि अगर कोई उन्हें भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचाए या उनका भरोसा तोड़ दे, तो वह उसे अपनी जिंदगी से बिलकुल ही बाहर कर देते थे। आमिर खान ने बताया कि वह इस हद तक सामने वाले से अलग हो जाते थे कि सामने वाले को दोबारा उनसे जुड़ने का भी मौका नहीं देते थे।घमंड के चलते नहीं की 7 साल तक बात हालांकि आमिर खान ने यह भी माना कि उन्होंने अपनी इस आदत को वक्त के साथ बहुत हद तक कम किया है। आमिर खान और जूही चावला ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। 'हम हैं राही प्यार के', 'कयामत से कयामत तक' और 'इश्क' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने वाली यह जोड़ी जब टूटी ...