नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल में एक्टर ने अपनी जिंदगी के नए प्यार बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेट करने की खबर की पुष्टि की थी। इस बीच एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो गर्लफ्रेंड गौरी के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। ये वीडियो मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल का है। आमिर गर्लफ्रेंड गौरी के साथ इस फेस्टिवल का हिस्सा बने हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर काल रेंग के कुर्ते के उपर एक शॉल ओढ़े हुए हैं। वहीं गौरी ने एक साधारण साड़ी पहन कर फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। वीडियो में एक्टर शेन टेंग और मा ली भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान आमिर, गौरी का हाथ पकड़ते दिखे। AamirKhan in Macao just now!!!#aamirkhan pic.twitter.com/iAa7A2nNL5— 𝓙𝓾𝓵𝓵𝓮𝓸𝓿𝓸 (...