नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- आमिर खान पिछले कुछ वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म दादासाहेब फाल्के की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं। खबरें थीं कि फिल्म पर जल्द ही आमिर खान काम शुरू करेंगे। हालांकि, अब रिपोर्ट्स हैं कि दादासाहेब फाल्के की बायोपिक की स्क्रिप्ट आमिर खान को पसंद नहीं आई और इस वजह से फिल्म को अभी होल्ड पर डाल दिया गया है।आमिर को नहीं पसंद आई स्क्रिप्ट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, "आमिर खान ने राजा कुमार हीरानी और अभिजात जोशी से दादासाहेब फाल्के की स्क्रिप्ट सुनी। उन्हें लगा कि स्क्रिप्ट में थिएटर में देखने लायक पर्याप्त एलिमेंट्स नहीं हैं। उन्हें राजू और अभिजात से उम्मीद थी कि वो हंसी को इमोशन और ड्रामा में मिक्स करेंगे। लेकिन स्क्रिप्ट में कॉमेडी की कमी थी। इससे आमिर खान के दिमाग में संदेह पैदा हुआ, और उन्होंने राजू से स्क्रिप्...