नई दिल्ली, मई 16 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। प्रोफेशनल लाइफ के साथ आमिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में हैं। आमिर को तीसरी बार प्यार हो गया है। उन्होंने अपने 69वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से इंट्रोड्यूस कराया था। इसी के बाद से लगातार उनकी नई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आ रही हैं। ऐसे में अब उन्हें एक बार फिर से साथ देखा गया है। उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो चर्चा में बना है।आमिर को रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंची गौरी आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आ रहा है। ये वीडियो म...