नई दिल्ली, जून 19 -- आमिर खान काफी सेंसिटिव हैं। उन्होंने कई मौकों पर आंसू पोछते देखा गया है। अब आमिर ने बताया है कि उनकी मां बहुत सेंसिटिव थीं, इसका उन पर काफी असर हुआ। उन्होंने कभी अपनी मां की ऊंची आवाज नहीं सुनी। वहीं अब्बा जो थप्पड़ मारते थे वो अगले दिन तक गाल पर छपा रहता था। आमिर और उनके भाई जब स्कूल जाते तो थप्पड़ की वजह से शर्मिंदगी महसूस होती थी।मां समझती थीं दूसरों का दर्द जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर आमिर खान अलग-अलग रेडियो स्टेशंस के आरजे लोगों के साथ बात कर रहे थे। आमिर ने बताया कि उन पर उनकी अम्मी का बहुत असर है। वह बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं। दूसरे को क्या महसूस हो रहा होगा, यह बात उनकी अम्मी बहुत अच्छे से समझती थीं। आमिर बोले, 'मुझमें ये चीज उनके वजह से आई।'दूसरे बच्चे की भी फिक्र आमिर बोले, 'मैं टेनिस बहुत खेलता था। ...