नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- फातिमा सना शेख ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म दंगल से की थी। फिल्म सुपरहिट थी, लेकिन इससे पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने काम करना शुरू किया था। वह आमिर खान, अजय देवगन, काजोल और जूही चावला की फिल्म इश्क में भी थीं जिसमें वह चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। अब फातिमा ने बताया कि उस फिल्म के बाद उन्हें पता चल गया कि फिल्म से कैसे सबको चीट करते हैं।समझ गई थी ये चीट करते हैं फातिमा ने पूछा गया कि क्या उनकी इश्क फिल्म से कोई स्पेशल यादें है तो जूम से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक याद मुझे अच्छे से याद है कि कैसे फिल्म रियल नहीं होती है। जब वहां शूटिंग हो रही थी जिसमें आमिर पाइप पर लटके होते हैं। पहली बात तो वहां स्टंटमैन होता है। इसके बाद हाइट को चीट करने के लिए कैमरे को लो एंगल से दिखाया वो भी टेरे...