नई दिल्ली, जून 20 -- आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ और सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफें साफ दिखा रही हैं कि आमिर खान की फिल्मों के लिए फैंस का क्रेज बरकरार है। जेनेलिया देशमुख के साथ आमिर की जोड़ी और फिल्म की इमोशनल कहानी को लेकर भी दर्शकों में खासा उत्साह है।पहले दिन का कलेक्शन अब बात करें कलेक्शन की तो Sacnilk के रात आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' ने अपने ओपनिंग डे यानी पहले शुक्रवार को 8.87 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कलेक्शन 2025 में रिलीज हुईं 13 फिल्मों से ज्यादा है। जी हां, ओपनिंग के मामले में 'केसरी चैप्टर 2' (7.84 करोड़), 'जाट' (9.62 करोड़) जैसी फिल्मों के बराबर है। हालांक...