नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- टआमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में इशान के पिता का रोल निभाने वाले एक्टर विपिन शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का प्लान कर लिया था और वो भारत छोड़कर कनाडा चले गए थे। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब वो एक्टिंग नहीं कर रहे थे तो कैसे उन्हें एक रेस्तरां में उन्हें वेजेटेरियन होने के बावजूद मीट काटने का काम करना पड़ा था।जब कनाडा चले गए थे एक्टर लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में विपिन शर्मा ने बताया कि जब वो एक्टिंग की दुनिया में संघर्ष कर रहे थे तो उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था। जीवन में स्थिरता तलाशने के लिए वो कनाडा चले गए थे। हालांकि, कनाडा जाकर उन्होंने एक एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इस एक्टिंग वर्कशॉप की वजह...