नई दिल्ली, जून 22 -- आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म उम्मीद से परे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। एक तरह जहां ऑडियंस को एक्शन, रोमांटिक फिल्में पसंद आ रही हैं। उसी बीच आमिर की ये फिल्म अपनी जगह बना रही है। फिल्म कुछ ऐसे बच्चों की कहानी है जो डाउन सिंड्रोम से पीड़ित हैं लेकिन उनका जज्बा उन्हें खास बनाता है। फिल्म ने दो दिनों के अंदर ही 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म देखने वाली ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन भी मिल रहा है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो X पर फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं।आमिर खान की फिल्म ट्रोल X पर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स की तरफ से आमिर को पहलगाम जैसे मुद्दे पर चुप्पी साधने के ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ का कहना है मूवी बनाने से अच्छा है कि उन्हें...