नई दिल्ली, जून 7 -- सुपरस्टार आमिर खान की मां जीनत हुसैन अपने बेटे की फिल्म के जरिए 91 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने आमिर खान से विनती की जिसके बाद उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए अपनी मां से बात की। आमिर खान की बहन निखत खान भी इस फिल्म में दर्शकों को नजर आएंगी। आमिर खान की मां जीनत हुसैन 13 जून को 91 साल की होने जा रही हैं। आमिर खान ने वो किस्सा भी सुनाया कि कैसे उनकी मां पहली बार शूटिंग सेट पर गईं।शूटिंग सेट पर पहुंचीं आमिर की मां आमिर खान ने बताया कि उनकी मां ने कभी शूटिंग होते नहीं देखी थी। लेकिन जब 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग चल रही थी तब उनकी मां जीनत हुसैन ने लोकेशन पर जाकर यह देखने की इच्छा जताई कि फिल्में कैसे बनती हैं। उस वक्त उनकी टीम 'हैप्पी वेडिंग सॉन्ग' शूट...