नई दिल्ली, जुलाई 2 -- कई स्टार किड्स अपने पैरेंट्स के पैसों पर लाइफ एंजॉय करते हैं। लेकिन आमिर खान के बेटे जुनैद ऐसे स्टार किड हैं जिनके पिता बड़े सुपरस्टार हैं, उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, लेकिन इसके बावजूद वह बस या ऑटो से ट्रैवल करते हैं। जुनैद बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वह सिंपल लाइफ जीते हैं। आमिर खुद जुनैद की इस बात से परेशान हैं। उनका कहना है कि जुनैद एक असामान्य किस्म का व्यक्ति है।जुनैद से क्यों परेशान आमिर आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं थक गया हूं उसे बोल-बोलकर कि मेरी कोई भी गाड़ी लेकर जाओ, लेकिन वह नहीं लेकर जाता। एक बार तो उसे केरल से बेंगलुरु जाना था दोस्त की शादी के लिए। मैंने पूछा कि वह कौनसी गाड़ी से जाएगा तो उसने कहा कि वह फ्लाइट से नहीं बल्कि स्लिपर बस से जाएगा।'बच्चों की परवरिश पर बोले आमिर जु...