नई दिल्ली, जून 1 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है। कई ऐसी भी फिल्में रहीं जो हिंदी फिल्मों की पहचान बन गई। अपने काम और परफेक्शन के लिए मशहूर आमिर, असल जिंदगी में खुद को जिद्दी मानते हैं। उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपनी एक ऐसी बुरी आदत के बारे में बताया जिससे उनकी पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरन राव भी परेशान थी। एक्टर ने इस आदत को रेड फ्लैग बताया।आमिर खान की बुरी आदत आमिर खान ने हाल में राज शमानी के पॉडकास्ट पर बताया कि अगर उन्हें कोई दुखी कर देता है तो फिर चाहे कुछ हो जाए वो उनसे पूरी तरह से बातचीत बंद कर देते हैं। एक्टर ने बताया कि एक बार उनका उनकी पूर्व पत्नी किरन राव के साथ झगड़ा हो गया था। उस झगड़े से एक्टर ...