नई दिल्ली, जून 20 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' आज यानी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री इंतजार था। फिल्म रिलीज के पहले बीती रात मुंबई में 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की। स्क्रीनिंग पर सलमान खान भी आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे। ऐसे में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जुनैद, सलमान के नजदीक जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भाईजान के बॉडीगार्ड्स उन्हें एक झटके में पीछे कर दिया। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।बॉडी गार्ड ने जुनैद को सलमान से किया दूर दरअसल, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ बाहर आते नजर आ रहे हैं। उनकी...