नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' की सीक्वल होगी। फिर एक बार आमिर खान लीड एक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका में होंगे लेकिन इस बार डायरेक्शन की जिम्मेदारी उन्होंने आर.एस. प्रसन्ना को दी है। आमिर खान गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर साल 2025 के रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे थे और यहां पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी बात की।16 साल बाद दर्शील संग आएंगे नजर मीडिया के साथ बातचीत में जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या उनकी किसी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग यहां वड़ोदरा में होगी? तब आमिर खान ने बताया कि एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' का क्लाइमैक्स गुजरात के वड़ोदरा में ही शूट हुआ है। आमि...