नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म '3 इडियट्स' की कहानी और किरदार घर-घर में मशहूर हो चुके हैं। फिल्म में टीचर का रोल प्ले कर चुके मराठी एक्टर अच्युत पोतदार ने 18 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म से अच्युत के डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। आज तक उनके 'कहना क्या चाहते हो' वाले डायलॉग पर मीम बनाए जाते हैं। अच्युत के निधन पर फिल्म 3 इडियट्स के लीड एक्टर आमिर खान और बोमन ईरानी ने शोक प्रकट किया है।आमिर खान ने किया अच्युत को याद आमिर खान प्रोडक्शन्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से आमिर खान का बयान इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया गया। जिसमें आमिर खान के इनीशिल्स के साथ लिखा, "मुझे अच्युत जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक कमाल के कलाकार थे, एक गजब के इंसान, और एक बहुत अच्छे कलीग। हम आपको बहुत ...