नई दिल्ली, अगस्त 26 -- आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म महाराजा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्टर किया था। डायरेक्टर के लिए जुनैद उनके बेटे जैसे हैं और वो उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव हैं। ऐसे में सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा बिलकुल पसंद नहीं आई। उन्हें इस फिल्म में दिक्कतें दिखीं। लवयापा जुनैद की दूसरी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।नहीं पसंद आई खुशी कपूर के साथ लवयापा बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने जुनैद के बारे में कहा कि वो अक्सर उनसे बातें करते हैं। उन्होंने जुनैद को लॉन्च किया है और वो उनके बच्चे की तरह हैं। आगे सिद्धार्थ ने जुनैद की दूसरी फिल्म के बारे में कहा, "मैं लवयापा देखी थी और मुझे बिलकुल पसंद नहीं आई...