नई दिल्ली, जून 23 -- आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन को लेकर ख्खबरों में बने हुए हैं। हल में फिल्म रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म की धीमी शुरुआत हुई, पहले वीकेंड में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली जिसे देखकर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर भी खुश हुए। गीतकार ने आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की शानदार कमाई को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने फिल्म की तारीफ में कहा कि अच्छी फिल्में पसंद की जाती हैं।जावेद अख्तर का ट्वीट जावेद अख्तर ने यहां दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस की कमाई का ज़िक्र किया है। उन्होंने लिखा-"दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सितारे जमीन पर की रिकॉर्डतोड़ छलांग के बारे में जानकर बेहद खुशी हुई। कौन कहता है कि अच्छी फिल्मों का दर्शकों में कोई खरीदार नहीं होता। आमिर खान और उनकी पूरी टीम को बह...