मैनपुरी, अक्टूबर 5 -- आदित्य बनकर आमिर ने लड़की को झांसा दिया और उसके साथ लगातार चार साल संबंध बनाए। लड़की चार बार गर्भवती भी हुई, हर बार उसने शादी का झांसा दिया लेकिन जब शादी नहीं हुई तो लड़की को शक हो गया। लड़की ने उसका मोबाइल फोन देखा तब जाकर पता चला कि आदित्य बनकर जो लड़का उसका प्रेमी बना हुआ है, वह आमिर है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आदित्य उर्फ आमिर मसूद फरार है, उसके घर पर ताला लगा हुआ है। पुलिस मोहल्ले के लोगों से आदित्य उर्फ आमिर की सच्चाई पता करने की कोशिश कर रही है। पिछले पांच दिनों से शहर के मोहल्ला कटरा राजा पेंटर वाली गली से जुड़ा ये मामला चर्चा का विषय है। कोई इसे लव जिहाद से जोड़ रहा है तो कोई इस मामले की कोई और कहानी बता रहा है। सच क्या है, ये तो आमिर की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा लेकिन जो ल...