घाटशिला, फरवरी 17 -- घाटशिला।प्रदेश के उच्च शिक्षा तकनीकी, खेलकूद, नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तथा शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम के आमाडुबी पर्यटन केंद्र का निरीक्षण किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि आमाडुबी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी सरकार। यहां पहुंचने पर कला मंदिर के अमिताभ घोष, ग्रामीण पर्यटन समिति के सचिव कमलकांत गोप ने स्वागत किया। उन्होंने पेंटिंग गुरु अनिल चित्रकार, विजय चित्रकार से पाटकर पेंटिंग के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने केंद्र में बने कॉटेज का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों पर्यटन सचिव मनोज कुमार, निदेशक अंजली यादव, उप निदेशक राजीव कुमार सिंह, उपायुक्त अनन्य मित्तल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीओ सुनील चंद्र एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि ...