जहानाबाद, जून 18 -- स्थानीय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर रैयतों से दस्तावेज प्राप्त करें जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पाण्डेय ने बुधवार को आमस-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 119 डी के निर्माण कार्य को गति देने एवं भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए मोदनगंज स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कैंप कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ एक विस्तृत समन्वय बैठक की। जिसमें परियोजना की कार्य प्रगति, स्थलगत बाधाएं, एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को चिन्हित कर संबंधित विभागों के साथ त्वरित समाधान निकालना था। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी मोदनगंज को निर्देश दिया कि वे लंबित एलपी सी...