गया, दिसम्बर 29 -- आमस प्रखंड के शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को शेरघाटी विधायक उदय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। संघीय प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव पासवान की अगुवाई में शिक्षकों का दल पार्टी कार्यालय शेरघाटी पहुंच नवनिर्वाचित विधायक को फूल-माला व अंग वस्त्र देकर भव्य तरीके से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि आप राष्ट्र के निर्माता हैं। एनडीए की सरकार का शिक्षा विभाग और शिक्षकों पर पुरा फोकस है। सूबे में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। जिसका श्रेय आप सभी को जाता है। मौके पररामदहीन पासवान, संजय कुमार, मंटु, मो. ज्याउलाह, हरिद्वार प्रसाद, राजेश यादव, रितेश, सागर पासवान, उपेंद्र प्रसाद, मेराजउद्दीन, सुनील पासवान, रोहित, अविनाश, राजेश, पिंकू, गणेश, सुरेंद्र, बशीरुद्दीन अंसारी, मो॰ अली, इमरोज़ अली आदि शिक्षक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...