गया, मई 20 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश के वीर जवानों के शौर्य को प्रदर्शित करने के लिए मंगलवार को आमस में 30 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। चंडीस्थान महावीर मंदिर से यात्रा शुरू होकर करमाइन होते हमजापुर और सांव टोल, आमस, बुधौल, ताराडीह, नवगढ़ होते नारायणपुर तक गई। हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हजारों लोगों की जयघोष से पूरा प्रखंड देशभक्ति में डूबा रहा। यात्रा में शामिल हर व्यक्ति वीर जवानों अमर रहे और भारत माता की जय की जयकारे लगाते रहे। चंडीस्थान महावीर मंदिर प्रांगण में यात्रा का समापन सभा के रूप में हुई। यहां सभा से पूर्व ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के जाबांज जवानों श्रद्धांजलि दी गई। युवा नेता रॉबिन सिंह, अजीत मिश्रा, माधुरी जायसवाल, रौशन गुप्ता, रंजय सिंह, संतोष गुप्ता, कमलनयन सिंह आदि ने कहा कि धर्म पूछ कर निर्दोष की मा...