गया, अप्रैल 10 -- आमस थाने की पुलिस ने गुरुवार को जीटी रोड से 237 बोतल अंग्रेजी शराब लदी ऑटो जब्त की। वही, ऑटो चालक व तस्कर झारखंड के फकीराडीह निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र छोटेलाल कुमार पासवान को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गश्ती दल द्वारा रोके जाने पर तस्कर शराब लदी ऑटो को भगाने लगा, ओवरटेक कर पकड़ जांच की गई तो शराब की बोतलें मिलीं। एसआई प्रियनंदन आलोक ने बताया कि शराब की यह खेप झारखंड से बांकेबाजार के रास्ते औरंगाबाद की ओर ले जाई जा रही थी। बड़ी बात यह है कि भारी मात्रा में शराब की यह खेप बिहार के कई थानों को पार कर यहां तक कैसे पहुंची। हाल के दिनों में आमस पुलिस द्वारा शराब की कई बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...