गया, फरवरी 10 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शनिवार को प्रखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। साथ में एल्बेंडाजोल व इनवरमेक्टिंगकी दवा भी खिलाई गई। दवा खिलाने के बाद स्वास्थ्य कर्मी कुछ देर तक रूक कर बच्चों का स्वास्थ्य हाल लेते रहे। दवा खाने के बाद किसी बच्चे को कोई परेशानी नहीं हुई। बीसीएम मिथिलेश रवि ने बताया कि तीन दिनों तक स्कूली बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। इसके बाद गांव-टोले में अभियान चलाकर दो वर्ष से उपर के सभी लोगों को दवा खिलाई जाएगी। उर्दू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि हाथी पांव से छुटकारा के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही यह अभियान काफी सफल है। उन्होंने खूद पहले दवा ली इसके बाद बच्चों को खिलाया। बीसीएम ने बताया कि करीब 50 टीमें बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...