गया, अगस्त 21 -- आमस की करमडीह पंचायत के सुग्गी पहाड़ स्थित चंडेश्वर नाथ पौराणिक शिव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने छठीहार पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भागवत कथा का आयोजन हुआ, जिसमें कथावाचक दीपक मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि प्रभु की सच्ची भक्ति से जीवन में समरसता आती है। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भक्तिभाव से वातावरण गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...