गया, मई 11 -- बाइक से भाई की ससुराल जाने को घर से निकला युवक का शव रविवार को आमस थाना क्षेत्र के तिलैया कब्रिस्तान के पास संदिग्ध हालत में मिला है। भोला दास का पुत्र सोनू कुमार (20) शेरघाटी थाने के गोपालपुर गांव का रहने वाला था। शव के पास ही उसकी काले रंग की बाइक भी पड़ी थी, लेकिन मोबाइल गायब था। सूचना पर पहुंची आमस थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया। परिजन हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फेंक देने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार सोनू शनिवार की शाम करीब 7 बजे अपने भाई की ससुराल गुरुआ के टिकरी गांव जाने के लिए बाइक से निकला था। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा अज्ञात वाहन के धक्के से मौत का कारण बताया जा रहा है। जीटी रोड से भरौंधा होते हुए रफीगंज जाने वाले इस रोड से दिन-रात मालवाहक और छोटी गाड...