गया, जनवरी 21 -- आमस के हाई व प्लस टू स्कूलों में पढ़ानेवाले दसवीं वर्ग के छात्र छात्राओं की पैक्टिकल की परीक्षा ली जा रही है। इससे स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ गई है। कालवन उत्क्रमित प्लस टू स्कूल के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त ली जा रही है। ताकि बच्चों को आगे की परीक्षा में कोई कठिनाई न हो। परीक्षा में वर्ग के 189 में 178 बच्चे शामिल हैं। इसके लिए विषयवार शिक्षकों को मुस्तैदी से ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों के साथ मिल गांव गांव जाकर अभिभावकों से मिल रहे हैं। एचएम ने बताया कि अब पुराने दिन लद गए। बच्चों को बिना स्कूल आए काम नहीं चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...