गया, सितम्बर 21 -- आमस। शनिवार रात अज्ञात चोरों ने आमस सीएचसी के सामने खड़ी भगवान भास्कर रोड निर्माण कंपनी के अधिकारी अक्षय कुमार सिंह की काले रंग की स्कॉर्पियो क्लासिक एस-11 चुरा ली। चोरी से पहले चोरों ने पास के संस्थान का सीसीटीवी कैमरा बांस से घुमा दिया, जिससे वारदात रिकॉर्ड नहीं हो सका। रविवार सुबह घटना का पता चला। कंपनी जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य में लगी हुई है। मामले की शिकायत थाने में दर्ज की गई है। प्रभारी थानेदार अखिलेश कुमार ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...