गया, जुलाई 17 -- आमस के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व वरीय शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को टैब दिए गए। टैब से माध्यम से एचएम अपने शिक्षकों के साथ फेस अटेंडेंस बना सकेंगे और स्कूल के सभी कार्यों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे। बीईओ रंजीत कुमार व लेखापाल बृजमोहन ठाकुर ने बताया कि स्कूल की शिक्षा व्यवस्था अब पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो रही है। शिक्षकों के अटेंडेंस के साथ आने वाले दिनों में बच्चों की हाजिरी भी ऑनलाइन बनाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा सभी रिपोर्ट समय पर ऑनलाइन अपलोड करना होता है। इन कामों के लिए प्रत्येक स्कूल को दो टैब उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मौके पर बीआरपी उमेश सिंह, एचएम डॉ बिनोद कुमार, जोहरा जबीं, राजेंद्र बैठा, सैनिक यादव, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

हिंदी...