गया, सितम्बर 23 -- दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को आमस थाने में सर्किल इंस्पेक्टर अहमद और थानेदार धनंजय कुमार की अगुआई में शांति समिति की बैठक हुई। अधिकारियों ने पूजा समिति सदस्यों को बिना लाइसेंस पूजा न करने, तय रूट के अनुसार मूर्ति विसर्जन करने और मेले के दिन भीड़ की देखरेख करने के निर्देश दिए। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने सभी वासियों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। बैठक में मुखिया मनोज यादव, किशोर मांझी, महेंद्र पासवान और अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...