गया, सितम्बर 18 -- आमस थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव के पास बुधवार सुबह फल लदी पिकअप अनियंत्रित होकर जीटी रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर से वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। झारखंड के रामगढ़ से फल लादकर सासाराम जा रहे चालक शहबाज़ आलम ने बताया कि झपकी आने से वाहन का संतुलन बिगड़ा। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे एनएचएआई कर्मियों ने क्रेन से गाड़ी हटाई। इंसिडेंट मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि चालक और व्यापारी दोनों को मामूली चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...