गया, अगस्त 9 -- आमस थाना क्षेत्र के मंशाडीह गांव के पास शुक्रवार रात अज्ञात कार ने एक ग्रामीण को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुनील यादव को स्थानीय लोगों ने उठाकर शेरघाटी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल गया रेफर किया गया। पड़ोसी और समाजसेवी बबन यादव ने बताया कि सुनील यादव खेत से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मारी। धक्के से वे लगभग दस फीट दूर तक उछल कर गिरे, जिससे उनका सिर और चेहरा बुरी तरह से कुचला गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक माह पहले उनके पुत्र की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...