गया, जनवरी 1 -- आमस ब्लॉक को इस वर्ष नया भवन मिलेगा। गुरुवार को भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इंजीनियर विकास कुमार सिंह ने पूजा कर भवन की नींव रखी। इससे नौ पंचायत वाले आमस प्रखंड के लोगों में बेहद खुशी है। सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से ब्लॉक का अपना भवन बनने का काम एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा। फिलहाल जिस जमीन पर भवन बनाया जाना है उस पर लगे पेड़ों की कटाई के लिए फॉरेस्ट विभाग से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही पेड़ों की कटाई कराकर बहाव का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आखिर तक भवन निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एक छत के नीचे अंचल, ब्लॉक, मनरेगा, बाल विकास परियोजना समेत सभी विभागों के कार्यालय स्थापित होंगे। बता दें कि सालों पहले भवन जर्जर हो गया है...