गया, अगस्त 25 -- आमस प्रखंड परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सोमवार को बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने सहमति जताई। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि बाबा साहब के कारण गरीब और पिछड़े वर्ग का उत्थान हुआ है और लोग राजनीति व सरकारी नौकरियों में उच्च पद पा रहे हैं। उन्होंने जात-पात और भेदभाव मिटाकर सद्भाव से जीवन जीने की आवश्यकता बताई। बैठक में प्रखंड प्रमुख ने आमस के पहले प्रखंड प्रमुख स्व. बाबू बेलभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। मौके पर मुखिया महेंद्र पासवान, सरपंच राजकुमार गहलौत, सूर्यदयाल दास, शंकर राम, अनिल कुमार और आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रौशन गहलोत उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...