गया, अगस्त 6 -- आमस थाना पुलिस ने शराब तस्करी के आरोपित रवि कुमार और गोरा उर्फ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों की संलिप्तता गत सप्ताह पकड़ी गई बड़ी शराब खेप तस्करी में सामने आई थी। वह फरार थे, लेकिन घर में छापेमारी कर पकड़ लिया गया। दोनों बड़े पैमाने पर शराब तस्करी करते थे। पहले भी इस मामले में दो आरोपित जेल जा चुके हैं। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...