गया, मार्च 1 -- आमस हाई स्कूल में शनिवार को कैंप लगाकर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत समक्षमता टू पास 44 शिक्षकों को औपबंधित नियक्ति पत्र दिए गए। प्रखंड प्रमुख लड्डन खान व आमस हाई स्कूल के प्राचार्य अजित कुमार पाठक ने विशिष्ट शिक्षकों को नियक्ति पत्र देते हुए कहा कि अब आप राज्य कर्मी हो गए। इसलिए अपने दायित्व कर्तव्यों को इमानदारी से निर्वहन करेंगे। आपके कंधों पर राज्य कर्मी होने का बड़ी जिम्मेवारी मिल गई है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सुरेश सिंह पासवान, सूफियान अंसारी, अमित सिंह, सुरेश यादव, अयाज ख़ान, शबाना परवीन, यास्मीन परवीन, इमरान अंसारी, रेणु कुमारी, ममता कुमारी, नेहाल अहमद, पिंकी, गीता आदि शिक्षकों ने राज्यकर्मी दर्जा मिलने पर खुशी का इजहार किया। प्रखंड प्रमुख ने धन्यवाद देते हुए स्कूलों में तालीम का बेहतर माहौल...